Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में खेलने से पहले ट्राई सीरीज खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करेगा, जोकि 29 अगस्त से 7 सितंबर के बीच यूएई के शारजाह में खेली जाएगी।
Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने एशिया कप का बिगुल बजा दिया है। टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में अगले महीने 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी 8 टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकता है। खबर है कि एशिया कप के लिए धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम की पाकिस्तान टीम में वापसी हो सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय ओपनर फखर जमान हैमिस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। इसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी मुकाबले और वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में फखर जमान के एशिया कप में खेलने पर संशय है। फखर जमान के चोटिल होने के चलते जाहिर तौर पर 30 वर्षीय राइट हैंड बैट्समैन बाबर आजम की पाकिस्तान स्क्वाड में वापसी हो सकती है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में उनकी वापसी की संभावनाएं इसलिए भी बलवती हुई हैं, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज नसीम शाह और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ उनकी मुलाकाता हुई है। बाबर आजम की वापसी से ना सिर्फ शीर्ष स्तर पर पाकिस्तान टीम में स्थिरता आएगी बल्कि बेहद दबाव वाले मुकाबलों में पाकिस्तान का मनोबल भी बढ़ेगा, जिसमें भारत से होने वाला मुकाबला भी शामिल है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में खेलने से पहले ट्राई सीरीज खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करेगा, जोकि 29 अगस्त से 7 सितंबर के बीच यूएई के शारजाह में खेली जाएगी। ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के अलावा पाकिस्तान और यूएई की टीमें होंगी। हर टीम दो लीग मैच खेलेगी और फाइनल 7 सितंबर को खेला जाएगा।