IPL 2025 Qualifier 2 PBKS vs MI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और 18 साल से खिताब जीतने का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स फाइनल का टिकट हासिल करने उतरीं और सफलता श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को मिली।
IPL 2025 PBKS vs MI Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालीफायर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और आज किसी एक का सफर समाप्त हो जाएगा। मुंबई इंडियंस ने 6 बार इससे पहले फाइनल खेला है और 5 बार खिताब जीतने में सफल रही है। पंजाब किंग्स 2014 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी।
बारिश रुकने के बाद मैदान को भी सुखा लिया गया है और मैच शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने मुंबई की पारी शुरू कर दी है। अर्शदीप सिंह को पहले ओवर काफी स्विंग मिली, जिसकी वजह से दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने की कोशिश नहीं की।
मैच रेफरी ने फैंस को अच्छी खबर दी है। क्वालीफायर 2 के लिए 2 घंटे से ज्यादा का समय बर्बाद हो गया है लेकिन एक भी ओवर की कटौती नहीं की गई है। याद दिला दें कि पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अगर अहमदाबाद में लगातार बारिश होती रहती है और 5 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है तो अंपायर्स और रेफरी 12.50 तक सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकलवाने की कोशिश करेंगे। अगर उससे पहले बारिश रुक जाती है तो मैच पूरा होगा, क्योंकि रात 9.30 तक मैच शुरू नहीं हुआ तब ओवर्स की कटौती होगी। अगर किसी भी हालत में मैच नहीं हुआ तो पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच जाएगी।
अहमदाबाद में बारिश रुक चुकी है और मैदान पर से कवर्स भी हटा दिए गए हैं। पिच पर भी कोई कवर नहीं है। खिलाड़ी वॉर्म अप के लिए मैदान पर आ गए हैं और सुपर शॉकर्स मैदान को सुखाने के लिए चलाए जा रहे हैं। अगले 20 मिनट में मैच शुरू होने की संभावना है, अगर बारिश दोबारा खलल नहीं डालती है तो...
अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 शुरू होने के लिए तैयार था लेकिन अचानक बारिश ने खलल डाला और मैच शुरू नहीं हो सका। बता दें कि इस मैच के लिए 120 मिनट अतरिक्स समय मिले हैं।
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और रीस टॉप्ले।
श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनने में ज्यादा देर नहीं की। ओवरकास्ट कंडिशन को देखते हुए तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। हार्दिक पंड्या भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। दोनों टीमों में एक एक बदलाव हुए हैं। युजवेंद्र चहल पंजाब की टीम में लौट आए हैं तो रीस टॉप्ले मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में शामिल हुए हैं।
क्वालीफायर 2 में टॉस काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अमहदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए आमतौर पर मददगार मानी जाती है लेकिन आज दिन पर बीच बीच में हुई बुंदाबादी ने कंडिशन को गेंदबाजों के फेवर में ला दिया है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित होगा।
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, मुशीर नौशाद खान, विजयकुमार विशक, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह और पाइला अविनाश।
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, चरित असलांका। मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स और सत्यनारायण राजू।