PBKS vs RCB Qualifier 1: आईपीएल 2025 में आज गुरुवार 29 मई को शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच क्वालीफायर 1 खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले स्टेडियम के आसपास इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ऐसा क्यों किया गया, आइये जानते हैं।
PBKS vs RCB Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अपने अंतिम चरण यानी प्लेऑफ के रोमांचक दौर में पहुंच गया है। प्लेऑफ का आगाज आज गुरुवार 29 मई से पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा तो हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 में खेलना होगा। ये मुकाबला मुल्लापुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मैच से पहले मुल्लांपुर के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।
पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी क्वालीफायर 1 के साथ ही मुल्लांपुर में गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा। ये चारों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर समेत कई स्टार क्रिकेटर एक्शन में नजर आएंगे। वे दो दिनों में करीब 76000 दर्शकों के बीच मौजूद रहेंगे। इन सब बातों और पाकिस्तान सीमा से नजदीकी को देखते हुए इन मैचों के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है।
हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इस महीने की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव हुआ था और चंडीगढ़ में ड्रोन हमले की कोशिश भी की गई थी। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहद कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। पंजाब के विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि मुल्लांपुर स्टेडियम में दो बहुत महत्वपूर्ण मैच होने वाले हैं। एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर है। भारत के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। लोगों में बहुत उत्साह है।
उन्होंने कहा कि हमने स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। हमारे पुलिस बल से 65 गजटेड अधिकारी और ढाई हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। हम सुनिश्चित करेंगे कि आने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं, सुरक्षा के उपाय भी बहुत सख्त होंगे। हमने लगातार दो दिन मॉक ड्रिल की रिहर्सल की है।