20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपने दिग्वेश राठी को छोटा महसूस कराया… इस बात को लेकर ऋषभ पंत पर जमकर बरसे अश्विन

R Ashwin slams Rishabh Pant: आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान दिग्वेश राठी के मांकडिंग विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत को आड़े हाथ लिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 29, 2025

R Ashwin slams Rishabh Pant

R Ashwin slams Rishabh Pant: एलएसजी के स्पिन गेंदबाज दिग्‍वेश राठी। (फोटो सोर्स: IANS)

R Ashwin slams Rishabh Pant: आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 में लीग चरण के आखिरी मैच के दौरान दिग्वेश राठी के मांकडिंग विवाद काफी चर्चा में रहा। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दिग्वेश को ट्रोल किया। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत के अपील वापस लेने के फैसले की जमकर तारीफ हुई। अब इस मामले में भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर आलोचना की है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान आरसीबी के लक्ष्य का पीछा करने के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राठी ने पीबीकेएस के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा को मांकडिंग रन आउट कर दिया। राठी ने इसके लिए अपील की, जिसके बाद में तीसरे अंपायर के पास भेजा गया, उन्होंने सही फैसला सुनाया।

अगर थर्ड अंपायर ने जितेश को आउट करार दिया होता तो भी विकेटकीपर-बल्लेबाज सुरक्षित होता, क्योंकि पंत ने मैदानी अंपायरों से कहा था कि वह अपील वापस ले लेंगे। पंत के इस फैसले को ऑन-एयर कमेंटेटरों ने खेल भावना का एक बेहतरीन उदाहरण बताया, लेकिन अश्विन को यह बिलकुल भी पसंद नहीं आया, जिन्होंने आईपीएल 2019 में इसी तरह से जोस बटलर को रन आउट किया था।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सुनाई खरी-खरी 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ऋषभ पंत एक शानदार क्रिकेटर हैं। उन्होंने 61 गेंदों में अपना शतक बनाया और 118 रन बनाए, एक शानदार पारी खेली। मुझे नहीं लगता कि यह पहली पारी होगी, मुझे नहीं लगता कि यह आखिरी पारी होगी। ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करेंगे। मैं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि वह कैसे बल्लेबाजी करेंगे। मैं ऋषभ पंत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत समेत पूरी टीम लगा जोर का झटका, BCCI ने ठोका इतने करोड़ का जुर्माना

'गेंदबाज को छोटा क्यों दिखाया'

उन्होंने आगे कहा, लेकिन एक कप्तान का काम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना है और गेंदबाज को छोटा नहीं दिखाना है। करोड़ों लोगों के सामने उस युवा खिलाड़ी को बदनाम करना बंद करें। क्या हम किसी और के साथ ऐसा करते हैं? गेंदबाज को छोटा क्यों दिखाया जाए? यह वास्तव में अपमान है। क्या होता है कि गेंदबाज इतना छोटा महसूस करता है कि वह कभी ऐसा (फिर से) नहीं करेगा। लोग यहां आकर कमेंट में कहेंगे कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।

'दिग्वेश राठी मेरा रिश्तेदार नहीं है'

अश्विन ने कहा कि ऐसा क्यों नहीं किया जाना चाहिए? दिग्वेश राठी मेरा रिश्तेदार नहीं है, वह मेरा दोस्त नहीं है। मैं नहीं जानता कि वह कौन है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं कह रहा हूं कि ऐसा करके आप गेंदबाज को इतना डरा देते हैं कि यह वाकई उसे प्रभावित करेगा। क्योंकि कोई भी गेंदबाज की परवाह नहीं करता, करोड़ों लोगों के सामने अपील वापस ले ली जाएगी और उसे इस तरह से अपमानित किया जा सकता है।