क्रिकेट

PBKS vs RR Head To Head: टेबल टॉपर पंजाब किंग्स को अपने घर में खेलने से लगता है डर! आंकड़े हैं इतने खराब

Punjab Kings vs Rajasthan Royals: शनिवार को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लंपुर स्टेडियम में अंक तालिका की नंबर वन टीम पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।

2 min read
Apr 04, 2025

PBKS vs RR, IPL 2025: शनिवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। पंजाब किंग्स सीजन में अब तक अजेय है और जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी तो राजस्थान रॉयल्स ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है और अब जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान ने 16 और पंजाब ने 12 मैच जीते हैं। हालांकि पंजाब के नए होमग्राउंड मुल्लांपुर का रिकॉर्ड होमटीम के लिए अच्छा नहीं रहा है।

इसिलिए सता रहा पंजाब को डर

महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भले ही श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का होमग्राउंड है, लेकिन उन्हें यहां पर 5 मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है। ऐसे में पंजाब किंग्स का अजेय रथ के यहां टूटने की संभावना लग रही है। दूसरी ओर संजू सैमसन भी राजस्थान के कप्तान के तौर पर लौट सकते हैं। ऐसे में रॉयल्स और भी मजबूत नजर आ रही है।

संदीप हैं पंजाब के लिए बड़ा खतरा

श्रेयस अय्यर सहित पीबीकेएस के अधिकतर बल्लेबाज भले ही फॉर्म में हैं, लेकिन आरआर के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उन्हें परेशान कर सकते हैं। खेल के तीनों चरणों में सटीक गेंदबाजी की काबिलियत रखने वाले संदीप, श्रेयस को तीन बार आउट कर चुके हैं, जबकि श्रेयस उन पर सिर्फ 84 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। मैक्सवेल भले ही संदीप पर 167 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन संदीप उन्हें चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। स्टॉयनिस भी संदीप का दो बार शिकार हो चुके हैं, जबकि यह धाकड़ बल्लेबाज उन पर सिर्फ 110 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाता है। मैक्सवेल को जोफ्रा आर्चर भी परेशान कर सकते हैं क्योंकि वह, आर्चर पर सिर्फ 71 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जबकि आर्चर ने उनका दो बार शिकार किया है।

स्टॉयनिस मचा सकते हैं कहर

मार्कस स्टॉयनिस अब भले ही बल्लेबाज कम ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, लेकिन आरआर के खिलाफ उनके कप्तान उनके पूरे चार ओवर निकाल सकते हैं। कारण आरआर के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। स्टॉयनिस ने आरआर के कप्तान संजू सैमसन का छह में से दो पारियों में शिकार किया है। आरआर के दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल भी स्टायनिस का तीन बार शिकार हुए हैं। पिछले मैच में मैच-जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले नीतीश राणा भी स्टॉयनिस का दो बार शिकार हो चुके हैं।

Also Read
View All

अगली खबर