PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 गेंद पहले 8 विकेट से हरा दिया। आईपीएल इतिहास के नॉकआउट्स की गेंद रहते ये सबसे बड़ी हार है।
IPL 2025, PBKS vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुल्लांपुर में गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच को आठ विकेट से जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली। आरसीबी को जीत के लिए 102 रन की जरूरत थी और उसने मात्र 10 ओवर में 106/2 बनाकर मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई। इसके बाद 102 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 27 गेंद पर तीन छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उनके साथ कप्तान रजत पाटीदार आठ गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का लगाकर मैच टीम की झोली में डाल दिया। विराट कोहली 12 गेंद पर 12 और मयंक अग्रवाल 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीता।
बल्लेबाजी की तरह पंजाब की गेंदबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप रही। कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में असफल रहा। काइल जैमिसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने बिखर गई। पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई थी। पंजाब किंग्स के लिए मार्क्स स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 18-18 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में प्रवेश नहीं कर सका।
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन, यश दयाल ने दो, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिए। आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। टीम 2009, 2011 और 2016 का फाइनल खेली थी। तीनों मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में पहुंचने के बाद आरसीबी के पास पिछले 17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने का मौका है।
टॉप हारने के बाद प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पारी की शुरुआत की। पंजाब किंग्स से सबसे पहली गलतीयहीं हुई और ओपनर्स की खराब शुरुआत की वजह से जो हाल हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा। दूसरी गलती मिडिल ऑर्डर से हुई, जहां श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस को पारी संभालने की जरूरत थी लेकिन दोनों सस्ते में निपट गए। स्टॉयनिस ने टिकने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। इस मैच में ऐसा लगा कि यश दयाल को पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने कम आंकने की गलती की, जो काफी भारी पड़ी। यही नहीं पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को सुयश शर्मा का कोई तोड़ नहीं मिला और बैटिंग ट्रेक पर वह उनकी गुगली नहीं समझ पाए।
सुयश का नहीं मिला कोई तोड़