कार्तिक घरेलू क्रिकेट में तमिल नाडु से ही खेलते हैं और कई बार इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें कभी सीएसके से खेलने का मौका नहीं मिला।
Dinesh karthik, Chennai super kings, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। मात्र एक जगह खाली है। जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच कांटे की टक्कर है। इन दोनों टीमों के बीच 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा और कोई एक टीम टॉप 4 में जगह बना लेगी।
इस हाई वोल्टेज मुक़ाबले से पहले दिनेश कार्तिक की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कार्तिक ने अपने दोस्तों और फैंस से उनसे सवाल पूछने को कहा था। ऐसे में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उनसे पूछा कि अपनी अगली आईपीएल फ्रेंचाईजी कौन इस है? चेन्नई सुपर किंग्स? इसपर कार्तिक ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'क्या रोल है इसको डिफ़ाइन करें? क्या मुझे कप्तान बनाएंगे?' इसके साथ विकेट कीपर बल्लेबाज ने हंसने वाला एमोजी पोस्ट किया है।
बता दें कार्तिक घरेलू क्रिकेट में तमिल नाडु से ही खेलते हैं और कई बार इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्हें कभी सीएसके से खेलने का मौका नहीं मिला। राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पॉडकास्ट 'कुट्टी स्टोरीज' में एक बार कार्तिक ने बात करते हुए बताया था कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाने का उन्हें बहुत मलाल है।
डीके ने खुलासा किया था कि आईपीएल के पहले सीजन में उन्हें यकीन था कि चेन्नई उन्हें पक्का खरीदेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर चेन्नई की टीम का हिस्सा थे। रणजी ट्रॉफी, इंडिया ए और नेशनल टीम में भी उन्होंने ही कार्तिक को सिलेक्ट किया था। कार्तिक के लिए हमेशा ही उनके मन एक सॉफ्ट कॉर्नर रहा था। कार्तिक ने आगे बताया कि जब CSK ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए बोली लगाई तो वो समझ गए थे अब वो इस टीम का हिस्सा नहीं बन सकते।