क्रिकेट

रिकी पोटिंग की भविष्यवाणी, Border Gavaskar Trophy में चमकेंगे ये खिलाड़ी

49 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने घरेलू परिस्थितियों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया को बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है।

2 min read
Ricky Ponting

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम जहां घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप के बाद निराशा में डूबी हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मौके का फायदा उठाने को बेताब नजर आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अपना अनुमान जताया है। उन्होंने इस बार ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है।

भारत की राह मुश्किल

49 वर्षीय रिकी पोंटिंग ने घरेलू परिस्थितियों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया को बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने आईसीसी रिव्यू शो से बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है और घरेलू परिस्थितियों में उसे हराना आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया भारत से 3-1 से जीतेगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम महज एक जीत ही हासिल कर सकेगी।

इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकलेंगे रन

आईसीसी रिव्यू शो में रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर भविष्यवाणी की है। पोटिंग ने कहा कि स्टीव स्मिथ का नंबर 4 पर वापस आना उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत मध्यक्रम में पुरानी गेंद जोकि थोड़ी कठोरता खो चुकी होगी और वह जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए मैं उसे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक मानूंगा।

गेंदबाजी में छाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई

रिकी पोटिंग ने कहा कि जोश हेजलवुड सर्वाधिक विकेट के तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का समापन करेंगे। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से हेजलवुड इस समय सबसे बेहतर है और शायद अन्य गेंदबाजों की तुलना में अपनी क्षमता के चरम पर है। इसलिए मैं उन्हें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर चुनूंगा। संयोग से, हेजलवुड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में रविचंद्रन अश्विन से ठीक पीछे हैं।

भारत को खलेगी मोहम्मद शमी की कमी

रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की कमी खलेगी। अगस्त में इस पर संशय बना हुआ था कि क्या वह फिट होकर टीम में शामिल हो पाएंगे या नहीं। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट लेने भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालाकि मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज संग तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर