क्रिकेट

रोहित शर्मा ने बताया टेस्ट और वनडे से अपने रिटायरमेंट का प्लान

Rohit Sharma Retirement Plan: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्‍यास लेने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के 2027 वर्ल्ड कप तक टेस्‍ट और वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे। जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्‍होंने क्‍या कहा आइये आपको बताते हैं।

less than 1 minute read

Rohit Sharma Retirement Plan: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्‍यास लेने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के 2027 वर्ल्ड कप तक टेस्‍ट और वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे। जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इतना दूर के बारे में नहीं सोचते हैं, लेकिन फैंस उन्‍हें कुछ समय तक खेलता जरूर देख सकेंगे। बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि रोहित शर्मा ही आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर भारत पहुंचता है तो टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

'अभी बहुत कुछ बाकी'

टी20 से संन्‍यास के बाद अब रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट फ्यूचर को लेकर हर जगह बात हो रही है। रविवार को डलास में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा से एक बार फिर अन्‍य दोनों फॉर्मेट से संन्यास के बारे में पूछा गया। इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि वे बहुत आगे का नहीं सोचते हैं, लेकिन अभी उनमें बहुत कुछ बाकी है।

दर्शकों ने किया रोहित शर्मा के बयान का स्‍वागत

रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने अभी कहा कि मैं इतना दूर तक नहीं सोचता हूं। इसलिए स्पष्ट रूप से आप मुझे कुछ समय खेलते जरूर देखेंगे। रोहित शर्मा की इस प्रतिक्रिया से डलास में दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनके बयान का स्वागत किया। दरअसल, रोहित अमेरिका में क्रिकिंगडम एकेडमी के उद्घाटन पर पहुंचे थे।

Published on:
15 Jul 2024 10:38 am
Also Read
View All

अगली खबर