क्रिकेट

Rajasthan Royals Playoff Scenario: वैभव सूर्यवंशी ने राजस्‍थान के लिए जगाई प्‍लेऑफ की उम्‍मीद, जानें पूरा गणित

Rajasthan Royals: IPL के 44वें मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के तेजतर्रार शतकीय प्रहार की बदलौत राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को जिस तरह से हराया, उससे उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई हैं।

2 min read
Apr 29, 2025
Vaibhav Suryavanshi

Rajasthan Royals Playoff Scenario: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक अपेक्षानुरुप नहीं रहा है, ऐसे में एक समय उनकी प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीदें टूटती हुई दिखाई दे रही थी। लेकिन 28 अप्रैल को खेले गए IPL के 44वें मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के तेजतर्रार शतकीय प्रहार की बदलौत राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को जिस तरह से हराया, उससे उसकी उम्मीदें बनी हुई हैं। हालांकि आगामी मुकाबलों में उसकी राह आसान नहीं होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स किस तरह से प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है।

रॉजस्थान रॉयल्स को अब क्या करना होगा?

आईपीएल में हरेक टीम को 14-14 लीग मैच खेलने हैं, जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच में खेल चुकी है और तीन जीत के साथ कुल 6 अंक अर्जित किए हैं। इस लिहाज से अब राजस्थान रॉयल्स को चार मैच और खेलने हैं, जिसमें सभी में उसे जीत हासिल करनी है। यदि आगामी 4 मैच राजस्थान रॉयल्स जीतने में कामयाब रहती है तो उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे। हालाकि राजस्थान रॉयल्स सीधे तौर पर प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर सकेगी, लेकिन उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर करना पड़ेगा।

जीत के साथ रखना होगा नेट रन रेट का ध्यान

राजस्थान रॉयल्स यदि शेष चार मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो उसके IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। हालांकि आगामी मुकाबलों में जीत के दौरान उसे नेट रन रेट का खासा ध्यान रखना होगा, तभी प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी संभावनाएं बढ़ेंगी। यहां यह बता दें कि पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 अंकों के साथ बेहतर रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

Also Read
View All

अगली खबर