क्रिकेट

Shikhar Dhawan Joins LLC: संन्यास लेते ही शिखर धवन ने किया बड़ा फैसला, IPL नहीं अब इस लीग में लगाएंगे छक्के-चौके

Legends League Cricket: लेजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे संस्करण के शुरू होने से पहले इस लीग में नया नाम जुड़ गया है। अब पठान ब्रदर्स, हरभजन सिंह और सुरेश रैना के बाद शिखर धवन भी इस लीग में खेलते नजर आएंगे।

2 min read

Shikhar Dhawan Joins Legends League Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शिखर धवन ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। लेजेंड्स लीग क्रिकेट की आधिकारिक बयान में शिखर धवन के लीग के साथ जुड़ने की घोषणा की गई। तीसरे संस्करण के शुरू होने से पहले इस लीग में एक और भारतीय दिग्गज का शामिल होना रोमांच की सीमा को बढ़ाने का काम करेगा। अब पठान ब्रदर्स, हरभजन सिंह और सुरेश रैना के बाद शिखर धवन भी इस लीग में खेलते नजर आएंगे।

IPL करियर पर भी लगा विराम

लेजेंड्स लीग में देश और विदेश के वही क्रिकेटर्स खेलते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल से भी संन्यास ले लिया हो। ऐसे में अब शिखर धवन आईपीएस से भी संन्यास ले चुके हैं। वह इससे पहले पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे और टीम की कमान संभाल रहे थे। उनके जाने के बाद अब पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी आईपीएल ऑक्शन में किसी ऐसे खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी, जो कप्तानी का भार भी उठा सके। लेजेंड्स लीग क्रिकेट में पिछले सीजन 6 टीमों ने भाग लिया था और इंडिया कैपिटल्स ने सुरेश रैना की कप्तानी वाली अरबनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था। इंडिया कैपिटल्स की कमान गौतम गंभीर के हाथों में है लेकिन उनके टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद अब इरफान पठान या हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम की कमान दी जा सकती है।

रमन रहेजा ने धवन का किया स्वागत

धवन ने एलएलसी में शामिल होने पर कहा, "लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ इस नए अध्याय को शुरू करना मेरे रिटायरमेंट के बाद एक नया सफर है। मेरा शरीर अभी भी फिट है। क्रिकेट मेरा अभिन्न अंग है, यह मुझसे कभी नहीं जाएगा। मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन जारी रखने के लिए उत्सुक हूं , क्योंकि हम एक साथ नई यादें बनाएंगे।" एलएलसी के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने लीग में धवन का स्वागत करते हुए कहा, "शिखर धवन के हमारे साथ जुड़ने से हम खुश हैं। उनका अनुभव और प्रतिभा निस्संदेह प्रशंसकों का मनोरंजन करेगी। हम उन्हें अन्य क्रिकेट दिग्गजों के साथ एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं।" धवन से पहले भी कई क्रिकेट सुपरस्टार रिटायरमेंट के बाद इस लीग में शामिल हुए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में धवन की धाक थी। इन इवेंट में उनके धांसू परफॉर्मेंस के दम पर उनका 'मिस्टर आईसीसी' तमगा मिला।

धवन ने टेस्ट में 34 मुकाबले खेले, जिसकी 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। वहीं वनडे के 167 मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन और टी20 के 68 मैचों में 1759 रन बनाए। धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे में उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक हैं। वहीं टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं। धवन ने टी20 में भी 11 अर्धशतक बनाए हैं।

Updated on:
26 Aug 2024 03:59 pm
Published on:
26 Aug 2024 03:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर