क्रिकेट

रोहित-विराट के बाद एक और लीजेंड टेस्ट क्रिकेट को कहने जा रहा अलविदा, घरेलू दर्शकों के बीच होगी विदाई

Angelo Mathews farewell Test: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एक और लीजेंड श्रीलंका के एंजेजो मैथ्‍यूज आज मंगलवार 17 जून को अपना आखिरी टेस्‍ट खेलने जा रहे है। उनकी विदाई के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट के नए अध्‍याय का आरंभ होगा।

2 min read
Jun 17, 2025
श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्‍यूज। (फोटो सोर्स: IANS)

Angelo Mathews farewell Test: भारतीय स्‍टार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एक और लीजेंड की टेस्‍ट क्रिकेट से विदाई होने जा रही है। इस लीजेंड का नाम एंजेलो मैथ्यूज है, जो आज बांग्‍लादेश के खिलाफ आज मंगलवार 17 जून से श्रीलंका के लिए अपना आखिरी टेस्‍ट खेलने उतरेंगे। श्रीलंका बनाम बांग्‍लादेश के बीच गॉल में खेले जाने इस मैच से ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी। मैथ्‍यूज को 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी अविश्वसनीय 160 रनों की पारी के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जब श्रीलंका ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। वह पहले ही इस टेस्‍ट को अपना आखिरी टेस्‍ट घोषित कर चुके हैं। ऐसे में उन्‍हें अपने घरेलू दर्शकों के बीच भव्‍य विदाई मिलने वाली है।

श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

बता दें एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे केवल महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ही हैं। जीत के मामले में वे लायंस के तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं। जयवर्धने और सनथ जयसूर्या दोनों 18 जीत के साथ बराबरी पर हैं, जबकि मैथ्यूज के नाम 13 जीत दर्ज हैं।

श्रीलंकाई क्रिकेट में शुरू होगा एक नया अध्याय

उनके संन्यास से श्रीलंकाई क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू होगा, क्योंकि एक अन्य दिग्गज दिमुथ करुणारत्ने ने साल की शुरुआत में खेल छोड़ दिया था। श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा इसे समझते हैं। यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

धनंजय ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा कि हमें उन परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा जो हमारे सामने आती हैं। हमने हाल ही में एक अच्छा नेशनल सुपर लीग (श्रीलंका का प्रमुख प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट) खेला है और हमने इसके माध्यम से अच्छी तैयारी की है। हमने इसके माध्यम से कुछ अच्छे युवाओं की पहचान भी की है। हम उनके साथ इस अगले सफर की शुरुआत करना चाहते हैं।

नए चक्र में दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद 

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की भी शुरुआत होगी। दोनों टीमों की दो साल बाद लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाने की ख्वाहिश होगी। हालांकि श्रीलंका छठे स्थान पर रहा, लेकिन उनके पास शीर्ष दो में जगह बनाने का एक यथार्थवादी मौका था।

पिछले सीजन में बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को 2-0 से दी थी मात

वहीं, बांग्लादेश सातवें स्थान पर रहा, लेकिन 2023-25 ​​WTC चक्र उनके लिए निराशाजनक नहीं रहा। उन्होंने पाकिस्तान को घर से बाहर 2-0 से हराया, जो उनके लिए एक ऐतिहासिक क्षण था। श्रीलंका आकर वे कुछ ऐसा ही करने के लिए उत्सुक होंगे। टाइगर्स घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सामना करेंगे। अगर वे वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके पास मौका हो सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर