SL vs NZ 1st T20 Live Streaming: टेस्ट सीरीज में भारत में घुसकर टीम इंडिया को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका को चुनौती देने पहुंच चुकी है।
SL vs NZ 1st T20 Live Streaming: टेस्ट सीरीज में भारत में घुसकर टीम इंडिया को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका को चुनौती देने पहुंच चुकी है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मुकाबला दांबुला में 9 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज पर न सिर्फ इन दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी, बल्कि भारतीय फैंस भी देखना चाहेंगे कि न्यूजीलैंड का फॉर्म श्रीलंका दौरे पर कैसा रहता है। इस मैच को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां लगभग 16 हजार दर्शक एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यह स्टेडियम में साल 2000 में बनकर तैयार हुआ था।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले पहले भारतीय फैंस की भी नजर होगी। ऐसे में भारतीय फैंस इसे शाम 7 बजे से लाइव देख सकते हैं।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस मैच के लिए टॉस 6.30 बजे होगा।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Sri lanka vs New Zealand live streaming) के बीच पहले टी20 मुकाबले को ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास दो विकल्प होंगे। आप फैनकोड पर इस मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं साथ ही सोनी लिव ऐप पर भी मैच को देखा जा सकता है।