
AUS vs PAK 2nd ODI Highlights: हारिस राऊफ के 29 रन पर 5 विकेट और सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के 71 गेंदों पर 82 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 23.3 ओवर शेष रहते बराबर कर ली। इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां हारिस रऊफ की रहीं, जिनकी तेज रफ्तार ने लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। मेलबर्न में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद रऊफ ने तेज गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और इस मैच में पांच विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
रऊफ के स्पैल ने ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को हिलाकर रख दिया, उनके पांच में से चार बल्लेबाजों के कैच विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने लपके, जिन्होंने छह कैच लेकर एकदिवसीय मैच में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा आउट होने का रिकॉर्ड बनाया। रिजवान पाकिस्तान के पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए, जिन्होंने एक ही मैच में 6 मैच पकड़े हैं। हालांकि इससे पहले सरफराज अहमद ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 कैच पकड़े थे। मोईन खाम, राशिद लतीफ और उमर अकमल एक मैच में 5-5 कैच पकड़ने का कारनामा कर चुके हैं।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही संघर्ष किया, 79-2 के शानदार स्कोर से 163 रन पर ऑल आउट हो गया। स्टीवन स्मिथ के 35 रन बल्लेबाजी के प्रदर्शन में शीर्ष स्कोर रहे, जिसने विश्व चैंपियन को बचाने की कोशिश की, खासकर उस पिच पर जो बाद में घातक रही। घास की हरी परत के बावजूद, पाकिस्तान के रन चेज़ ने बाद में साबित कर दिया कि परिस्थितियां उतनी चुनौतीपूर्ण नहीं थीं, जितनी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें दिखाई थीं। सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को ठोस आधार प्रदान किया। धीमी शुरुआत के बाद, अयूब ने शानदार स्ट्रोक्स की एक सीरीज के साथ पीछा करने की शुरुआत की।
137 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद थर्डमैन पर कैच देकर सईम अयूब पवेलियन लौटे। शफीक ने ज़म्पा को छक्का लगाकर 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान ने जीत हासिल की, पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने ज़म्पा को छक्का लगाकर शानदार अंदाज़ में लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2854 दिन के बाद पहली जीत है। आखिरी जीत उन्हें 15 जनवरी 2017 में मिली थी।
वेस्टइंडीज- 149 मैचों में 75 जीत
इंग्लैंड- 124 मैचों में 53 जीत
पाकिस्तान- 110 मैचों में 41 जीत
भारत- 99 मैचों में 40 जीत
न्यूजीलैंड-112 मैचों में 38 जीत
Published on:
08 Nov 2024 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
