क्रिकेट

ODI Super Over Rule: अंपायर्स से इतनी बड़ी गलती कैसे! भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे को लेकर बड़ा अपडेट

IND vs SL 1st ODI: भारत-श्रीलंका पहला वनडे मैच टाई होने के बाद दोनों अंपायरों ने बेल्‍स गिराई, दोनों में से किसी भी टीम ने सुपर ओवर के बारे में नहीं पूछा।

2 min read

ODI Super Over Rule: श्रीलंका और भारत के बीच टाई हुए पहले वनडे में आईसीसी की खेल परिस्थितियों के मुताबिक मैच के आधिकारियों ने सुपर ओवर नहीं कराकर गलती की थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार मैदानी अंपायर जोएल विल्‍सन और रवींद्र विमलासिरी, साथ ही रेफ़री रंजन मदुगले, टीवी अंपायर पॉल रीफेल और चौथे अंपायर रूचिरा पल्‍लीयागुरुगे ने स्‍वीकार किया कि वनडे की खेल परिस्थितियों को ग़लत समझा गया, जिसमें कहा गया है कि जो भी मैच टाई हो, उसमें परिणाम के लिए सुपर ओवर होना होता है।

टाई मैच के बाद सुपर ओवर कराने का है नियम

आईसीसी नियम के अनुसार जो भी वनडे मैच टाई होंगे, उसमें सुपर ओवर कराने का नियम है। मैच टाई होने के बाद दोनों अंपायरों ने बेल्‍स गिराई, दोनों में से किसी भी टीम ने सुपर ओवर के बारे में नहीं पूछा, खिलाड़‍ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और पवेलियन चले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। आईसीसी की 23 दिसंबर 2023 को जारी हुई वनडे की खेल परिस्थितियों में कहा गया है, "अगर दोनों पारी ख़त्‍म होने के बाद स्‍कोर बराबर रहते हैं तो सुपर ओवर होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहेगा तो तब तक सुपर ओवर होंगे जब तक विजेता ना निकले। अगर विजेता निकालने के लिए सुपर ओवर या मैच नहीं कराया जा सके तो मैच टाई होगा।"

मदुगले, विल्‍सन और विमलासिरी ने तुरंत सुपर ओवर को लेकर कोई चर्चा नहीं की। बाद में चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि अगर तीन मैचों की सीरीज़ में आगे कोई मैच टाई होता है तो सुपर ओवर कराया जाएगा। उस मैच में 231 रनों का पीछा करते हुए भारत को आख़‍िरी तीन ओवर में पांच रन चाहिए थे और उनके पास दो विकेट बाक़ी थे। शिवम दुबे ने चौका लगाया लेकिन 48वें ओवर में भारत ने दो लगातार विकेट गंवा दिए और मैच टाई हो गया।

Published on:
14 Aug 2024 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर