क्रिकेट

Indian Team Announced vs England ODI Series: इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें कौन बाहर-कौन अंदर

Indian Team Announced vs England ODI Series: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आइये जानते हैं रोहित शर्मा की कप्‍तानी में किस-किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।

less than 1 minute read

Indian Team Announced vs England ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने आज शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई की चयन समिति की मुंबई में एक बैठक हुई, जिसके बाद रोहित और अगरकर ने करीब ढाई घंटे की देरी से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भारतीय टीम घोषित की। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ही इस टीम का चयन किया गया है, जिसकी अगुवाई रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। कौन-कौन से खिलाडि़यों को टीम में जगह दी गई है। आइये आपको भी बताते हैं।

बुमराह की फिटनेस को देखते हुए हर्षित राणा को मिली जगह

ज्ञात हो कि जसप्रीत बुमराह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे और उस मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे। इसी वजह से इंग्‍लैंड के खिलाफ घोषित की गई भारतीय टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है। उम्‍मीद हैं कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी या फिर उससे पहले फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।

Indian Team vs England ODI Series

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

Updated on:
18 Jan 2025 03:32 pm
Published on:
18 Jan 2025 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर