क्रिकेट

जहीर-मॉर्कल ही नहीं ये गेंदबाज भी टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनने की रेस में शामिल, जानें किसका दावा सबसे मजबूत

Team India Bowling Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्टिंग स्टाफ का ऐलान होना अभी बाकी है। बल्लेबाजी कोच का नाम तो तय माना जा रहा है लेकिन गेंदबाजी कोच को लेकर कई नाम रेस में शामिल हैं।

less than 1 minute read

Indian Cricket Team Bowling Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के बाद उनके सहयोगी स्टाफ की तलाश शुरू हो गई है। टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनने की दौर में एक नया नाम सामने आ रहा है, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी कोचिंग दे चुका है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल भारत के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में हैं। इस अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की नजर में हैं।

मोर्ने मोर्केल पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनका अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से गेंदबाजी कोच के पद के लिए मोर्ने मोर्केल पर विचार करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं।

ये खिलाड़ी बॉलिंग कोच की रेस में शामिल

गेंदबाजी कोच पद के लिए कई नाम सामने आए हैं, जिनमें लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई इस पद के लिए जहीर खान पर विचार कर रहा है। हालांकि अभी अंतिम फैसला होना बाकी है, लेकिन बीसीसीआई श्रीलंका दौरे के शुरू होने से पहले किसी नतीजे पर पहुंच सकता है। हालांकि गौतम गंभीर ने मोर्ने मॉर्कल का नाम सुझाया है और दोनों एक साथ लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए काम भी कर चुके हैं तो उम्मीद है कि साउथ अफ्रीकी दिग्गज को ही बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Published on:
12 Jul 2024 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर