Team India Squad for Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। आइये आपको भी बताते हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में किस-किस खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है।
Team India Squad for Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आज शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। टीम के ऐलान से पहले अगरकर की अगुवाई में चयन समिति की मुंबई में एक बैठक हुई, जिसके बाद रोहित और अगरकर ने करीब ढाई घंटे की देरी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया का ऐलान किया। कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन से खिलाडि़यों के नामों की घोषणा हुई आइये आपको भी बताते हैं।
टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हो न सका। ऐसे में अब केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे, जबकि ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।