क्रिकेट

ENG vs IND: ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता, ईशान-करुण नायर की होगी वापसी? इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम

Team India Probable Squad: भारतीय क्रिकेट टीम IPL 2025 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

2 min read
May 07, 2025

Team India Probable Squad: अपने घरेलू सरजमीं पर 0-3 से न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारने वाली भारतीय क्रिकेट टीम IPL 2025 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल का आगाज हो जाएगा। हमेशा की तरह भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा भी आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिच बल्लेबाजों पर मानसिक दबाव बढ़ाने वाला होगा। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम का चयन आसान नहीं होगा।

साई सुदर्शन और करुण नायर की एंट्री संभव

IPL 2025 में साई सुदर्शन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में उनके शामिल किए जाने की वकालत की जाने लगी है। वहीं रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में करुण नायर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह मिले, तो किसी को हैरानी नहीं होगी।

ऋषभ पंत की हो सकती है छुट्टी

विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन हाल ही में बेहद खराब रहा है। ऐसे में हो सकता है भारतीय चयनकर्ता उनकी जगह नई संभावनाओं पर विचार करें। ऐसे में लंबे समय से बाहर चल रहे विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन की इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। वह और ध्रुव जुरेल दौरे पर विकेट-कीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

शमी समेत 4 तेज गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

चोट से उबरने के बाद IPL 2025 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इंग्लैंड में बदले हुए प्रारूप में वह विरोधी टीमों के खिलाफ कहर ढा सकते हैं। इस लिहाज से इंग्लैंड दौरे पर उनका जाना तय माना जा रहा है। उनके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और हार्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित भारतीय टेस्ट स्क्वाड-

रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, साई सुदर्शन, केएल राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेट-कीपर बल्लेबाज), ध्रुव जुरेल (विकेट-कीपर बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, आकाशदीप।

Also Read
View All
‘गिल को टीम में शामिल कर हम टी20 क्रिकेट में 2-3 महीने पिछड़ गए’, सेलेक्टर्स पर भड़के पूर्व भारतीय दिग्गज

Ind W vs SL W 2nd T20i: श्रीलंका के खिलाफ आज फिर दहाड़ेंगी भारतीय शेरनियां, यहां पढ़ें मैच प्रिव्यू

पाकिस्तान के आरोपों के बीच BCCI करने जा रहा U19 टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा, कप्‍तान-कोच से किया जाएगा जवाब तलब

बॉक्सिंग डे टेस्ट में होगी इंग्‍लैंड की असली परीक्षा, डराने वाला है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, भारत के आंकड़े भी कुछ कम नहीं

पाकिस्तानी फैंस ने खिताब जीतने के बाद की वैभव सूर्यवंशी की हूटिंग, 14 वर्षीय खिलाड़ी का रिएक्शन देख हो गई बोलती बंद, देखें वायरल Video

अगली खबर