ICC Test Ranking: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ICC Test Batting Ranking में करियर के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन ICC Test Bowling Ranking में लंबी छलांग लगाते हुए टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।
ICC Test Ranking: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 70 और 113 रन की शानदार पारी का इनाम मिला है। ICC की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test Batting Ranking) में वह 14 स्थान की छलांग लगाते हुए 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टेम्बा बावुमा की करियर बेस्ट रैंकिंग है। वहीं, पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को 1-1 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
विराट कोहली अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 14वें जबकि यशस्वी जायसवाल 2 स्थान लुढ़क चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट 895 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर बने हुए हैं, जबकि 854 अंत के साथ हैरी ब्रुक दो पायदान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को भी रैंकिंग फायदा हुआ हैं जो 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले 11 विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन को आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 19 स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। जानसेन 774 रेटिंग प्वाइंट के साथ अब 9वें नंबर पर हैं। उनके अलावा टॉप टेन में भारत के रवींद्र जडेजा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और नॉथन लियोन की रैंकिंग में 1-1 स्थान का फायदा हुआ है।
अब आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पैट कमिंस 5वें, रवींद्र जडेजा छठे और नाथन लियोन 7वें नंबर पर हैं। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है, जबकि कैसिगो रबाडा दूसरे और जोश हेजलवुड तीसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 3 स्थान के नुकसान के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।