Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए धूम मचा रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने कुछ ऐसा कर दिया, जो विराट कोहली के फैंस का नागंवार गुजरा है। कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर वैभव पर निशाना साध रहे हैं।
Vaibhav Suryavanshi Latest News: भारतीय सीनियर टीम जहां इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं भारत की अंडर-19 टीम और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच यूथ टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी भी इसी टीम में शामिल हैं। एक यूथ वनडे मैच में वैभव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों पर शतक जड़ा था, टेस्ट में अब तक वैभव कुछ खास नहीं कर सके हैं। इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते वह विराट कोहली के फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
आईपीएल 2025 में चमके 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में भी भारत की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है। इससे जहां उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी हरकत कर दी है, जिससे कोहली के फैंस उनसे थोड़ा निराश दिखे। दरअसल, हुआ यूं कि यूथ टेस्ट के दौरान सूर्यवंशी 18 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आए, जिसे देख कोहली के फैंस का पारा चढ़ गया।
बता दें कि 18 नंबर जर्सी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की है, जो अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। कोहली के फैंस ने इसको लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करके बीसीसीआई से कहा है कि 18 नंबर जर्सी विराट कोहली की है। वह टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं। इसलिए इस नंबर की जर्सी को किसी को भी नहीं देना चाहिए।