क्रिकेट

WI vs AUS: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे पेसर

रविवार को सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरते ही स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बन गए। वह ग्लेन मैक्ग्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं।

2 min read
Jul 13, 2025
ग्लेन मैक्ग्रा के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क (Photo - Cricket Australia)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है। शाह के अनुसार, साल 2011 में डेब्यू के बाद से यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर है।

रविवार को सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरते ही स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बन गए। वह ग्लेन मैक्ग्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं।

जय शाह ने 'एक्स' पर लिखा, "मिचेल स्टार्क को 100 टेस्ट मैच खेलने के लिए बधाई। यह किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन एक तेज गेंदबाज के लिए तो यह और भी मायने रखती है। उन्होंने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर हैं।"

मिचेल स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 15 अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। स्टार्क 100 टेस्ट मैच और इतने ही विकेट लेने वाले 15वें तेज गेंदबाज भी बन गए। इस लिस्ट में जैक्स कैलिस और बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर भी शामिल हैं।

मिचेल स्टार्क ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने करियर के 14वें साल में अपना 100वां टेस्ट खेला। स्टार्क 191 टेस्ट पारियों में 27.33 की औसत के साथ 396 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यह तेज गेंदबाज 400 टेस्ट विकेट पूरे करने से महज चार कदम दूर है।

मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 15 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने पारी में महज 48 रन देकर छह विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इसके अलावा, दो बार मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Published on:
13 Jul 2025 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर