क्रिकेट

IPL के बाद संन्यास लेगा ये दिग्गज खिलाड़ी? अपनी टीम को कई बार बना चुका है चैम्पियन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि शायद यह आंद्रे रसेल का आखिरी आईपीएल सीज़न हो सकता है। हालांकि, KKR के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।

2 min read
May 07, 2025

Andre Russell, Indian premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का अबतक का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। टीम 11 मैचों में पांच जीतकर 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है और अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। केकेआर ने पिछला मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR)के खिलाफ खेला था। जहां उन्हें मात्र एक रन से जीत मिली थी। उस मुक़ाबले में विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का योगदान सबसे अहम रहा।

आंद्रे रसेल की तूफानी पारी बनी जीत की नींव

रसेल पिछले कुछ मुकाबलों से संघर्ष कर रहे थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वे जमकर बरसे और केवल 25 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी खेली। इस दौरान रसेल ने 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए। यह मौजूदा सीज़न में रसेल की पहली बड़ी पारी रही है, क्योंकि अब तक वह 18.42 की औसत से केवल 129 रन ही बना पाए थे।

क्या यह रसेल का आखिरी IPL सीज़न है?

मैच के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि शायद यह आंद्रे रसेल का आखिरी आईपीएल सीज़न हो सकता है। हालांकि, KKR के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।

वरुण चक्रवर्ती ने कहा, "जहां तक मेरी उनसे बात हुई है, रसेल अभी भी आईपीएल के दो से तीन और सीज़न खेलना चाहते हैं, जो कि कम से कम छह साल और होंगे। वह पूरी तरह फिट और तैयार दिखते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "क्रिकेट में उम्र मायने नहीं रखती, जब तक आप टीम को योगदान दे रहे हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण होता है और रसेल इसमें किसी से कम नहीं हैं।"

आंद्रे रसेल का अब तक का टी20 करियर

37 वर्षीय आंद्रे रसेल को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है। वे दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते हुए दिखाई देते हैं।रसेल अब तक 549 टी20 मैचों में 9137 रन बना चुके हैं और 474 विकेट भी चटकाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने 1 टेस्ट, 56 वनडे और 83 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2099 रन बनाए और 131 विकेट लिए हैं।

Updated on:
07 May 2025 07:13 am
Published on:
07 May 2025 07:12 am
Also Read
View All

अगली खबर