क्रिकेट

WPL 2025: एलिसा हीली की जगह इस खिलाड़ी की यूपी वारियर्स में एंट्री, RCB में भी दो खिलाड़ी की गई शामिल

WPL 2025: चिनेल हेनरी वेस्टइंडीज की मध्यक्रम की बल्लेबाज और उपयोगी तेज गेंदबाज हैं। वह WPL का कभी भी हिस्सा नहीं रही हैं।

2 min read
Feb 03, 2025
Chinelle Henry

WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने WPL 2025 के लिए वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चिनेल हेनरी को एलिसा हीली की जगह इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया और यूपी वारियर्स की कप्तान एलीसा हीली के दाएं पैर में स्ट्रेस इंजरी हुई है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने हीदर ग्राहम और किम गार्थ को क्रमशः सोफी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह अपनी टीम में शामिल किया है। सोफी डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। वहीं केट क्रॉस दिसंबर 2024 में हुई पीठ की चोट से उबर नहीं पाई हैं। इन सभी तीनों खिलाड़ियों का नीलामी मूल्य 30 लाख रुपए था।

पैर में चोट की वजह से एलिसा हीली महिला एशेज के टी-20 चरण में भाग नहीं ले पाई थी। वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में इस मैच का हिस्सा थी, जबकि विकेटकीपिंग बेथ मूनी ने की थी। हालांकि मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह WPL में हिस्सा नहीं लेंगी।

29 वर्षीय चिनेल हेनरी वेस्टइंडीज की मध्यक्रम की बल्लेबाज और उपयोगी तेज गेंदबाज हैं। वह WPL का कभी भी हिस्सा नहीं रही हैं। हालाकि वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में भारत दौरे पर सीरीज में 43 (टी-20) और 61 (वनडे) रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। उन्होंने 62 टी-20 में 473 रन बनाने के साथ-साथ 22 विकेट भी लिए हैं, जबकि 49 वनडे में उनके नाम 559 रन और 32 विकेट हैं।

किम गार्थ इससे पहले गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में एशेज में भी तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए हिस्सा लिया था। 28 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर आयरलैंड की तरफ से भी क्रिकेट खेल चुकी हैं। उनके नाम 59 टी-20 में 764 रनों के साथ-साथ 49 विकेट भी हैं।

वहीं हीथर ग्राहम की बात करें तो वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुकी हैं, हालांकि उन्हें कभी मैच में मौका नहीं मिला था। वह महिला बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉर्चर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और पांच टी-20 खेला है। उनके नाम टी20 में 8 विकेट हैं। इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन को हाल ही में आरसीबी ने सोफी मोलिन्यू की जगह अपनी टीम में शामिल किया था। डब्ल्यूपीएल का तीसरा संस्करण 14 फरवरी से वड़ोदरा में शुरू होगा।

Published on:
03 Feb 2025 06:28 pm
Also Read
View All
IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

पलाश मुच्छल से शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो, कही यह बात…

अगली खबर