WTC 2024-25 Points Table: सोमवार को साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
WTC 2024-25 Points Table: अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए एक टीम का स्थान लगभग पक्का हो गया है। सोमवार को साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 109 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा तो किया ही, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत हासिल करने वाली टीम बन गई। इस वजह से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले स्थान से हटाकर टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है।
फाइनल की रेस में शामिल भारतीय टीम को झटका भी लगा है। अब बचे हुए एक स्थान के लिए श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जंग होगी। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है तो ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ 3 और मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे मैच बचे हैं, जो फाइनल की रेस में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया को कुल 5 मैच और खेलने हैं लेकिन भारत के खिलाफ अगर तीनों मैच हार जाते हैं तो वे फाइनल से बाहर हो जाएंगे। हालांकि वे भारत के खिलाफ एक मैच भी जीत लेते हैं और श्रीलंका को 2-0 से हरा देते हैं तो श्रीलंका और भारत बाहर हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी।
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की जीत से बड़ा नुकसान हुआ है। बचे हुए 3 स्थान पर पहले ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी थी और अब जब साउथ अफ्रीका का एक स्थान लगभग पक्का हो गया है ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक हार उनके सपने को चकनाचूर करने के लिए काफी है। टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने का एक ही रास्ता है, रोहित एंड कंपनी को बचे हुए तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।