साजा थाना के देवकर पुलिस (Bemetara police) चौकी में टिक टॉक (Tik Tok) के जरिए नाबालिग लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का बड़ा मामला सामने आया है।
बेमेतरा. साजा थाना के देवकर पुलिस चौकी में टिक टॉक के जरिए नाबालिग लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का बड़ा मामला सामने आया है। पीडि़त नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेरला विकासखंड के ग्राम साल्हेपुर का आशीष गुप्ता, पिता पंकज गुप्ता(उम्र-20 वर्ष) है। वह बीते कुछ महीनों से एक दो नहीं बल्कि 25 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों का अश्लील टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर चुका है। यह प्रदेश का पहला ऐसा मामला है जिसमें सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए युवक ने इस तरह का हथकंडा अपनाया है।
सोशल मीडिया में पब्लिसिटी से बढ़ा हौसला
आरोपी युवक ने बताया कि उसने पहले एक दो टिक-टॉक वीडियो बनाए जो सोशल मीडिया में काफी हिट रहे। इसलिए वह लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें जाल में फंसाता फिर उनके साथ टिक-टॉक बनाकर उसे वायरल कर देता। पुलिस ने बातया कि आरोपी युवक के मोबाइल से कई टिक-टॉक वीडियो मिले हैं। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाबालिग बेटी के परिजन वीडियो देखकर हो गए शर्मिंदा
देवकर की प्रतिष्ठित परिवार की 13 वर्षीय नाबालिग की सोशल मीडिया में वायरल वीडियो देखकर परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अश्लील वीडियो की शिकायत की। पीडि़ता ने अपने बयान में बताया कि आरोपी ने उससे दोस्ती की। एक दिन धमधा घुमाने ले गया। जहां सूने जगह पर उसने अश्लील टिक-टॉक वीडियो बनाया। विरोध करने पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसलिए वह चुप हो गई। कुछ दिनों बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
गर्लफ्रेंड के साथ बीयर पीने वाले वीडियो से मचा था बवाल
आरोपी युवक का कुछ महीने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ बीयर पीते हुए टिक-टॉक वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में खूब बवाल मचा था। वाट्सअप से लेकर फेसबुक तक हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यह वीडियो युवाओं के बीच काफी चर्चित रहा। जिसके बाद उसने एक दो नहीं पूरे 25 नाबालिग लड़कियों के साथ इस तरह के कई अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।