दमोह

दमोह एसपी ऑफिस में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

जिले में हिंडोरिया थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज एक युवक ने सोमवार को एसपी कार्यालय परिसर में खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025

दमोह. जिले में हिंडोरिया थाना पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज एक युवक ने सोमवार को एसपी कार्यालय परिसर में खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस सनसनीखेज घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मौके पर मची अफरा-तफरी

पीड़ित युवक केशव साहू, निवासी हिंडोरिया, जैसे ही एसपी कार्यालय पहुंचा और खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर माचिस जलाने का प्रयास किया, वहां मौजूद कर्मचारियों और परिजनों ने उसे तत्काल पकड़ लिया और आत्मदाह की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान उसकी पत्नी, मां और बच्चे भी मौजूद थे, जो यह दृश्य देखकर चीख-चीखकर रोने लगे।

हिंडोरिया पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

केशव साहू ने बताया कि वह हाल ही में साइकिल से चार धाम यात्रा कर लौटा है और अपने गांव में गोशाला तैयार कराना चाहता है, जिसके लिए एक किसान ने जमीन का छोटा टुकड़ा उसे दिया है। जब उसने वहां झोपड़ी निर्माण शुरू किया, तो गांव के सरपंच पति सुरेंद्र साहू ने इसका विरोध किया और उसे धमकाया।

केशव ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र साहू ने उसके साथ मारपीट का प्रयास किया और उसके घर जाकर उसकी पत्नी और बच्चों को भी अपमानित किया, लेकिन जब वह शिकायत लेकर हिंडोरिया थाना पहुंचा, तो थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की। उल्टे आरोपी को थाने बुला लिया गया और केशव की बातों को नजरअंदाज किया गया।

एएसपी ने दियाघटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी संदीप मिश्रा ने पीड़ित केशव साहू से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Published on:
17 Jun 2025 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर