हटा, पटेरा में जलाया पुतला, बयान की निंदा कर पटेल को बताया अहंकारी
हटा. पंचायत व ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाला बयान सुर्खियों में छाया हुआ है। जिसको लेकर सियासी पारा भी चरम पर पहुच गया है। प्रहलाद पटेल के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। हटा में कांग्रेसियों ने राय चौराहे पर प्रहलाद पटेल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला जलाया तो मौके पर मौजूद हटा पुलिस ने कांग्रेसियों के ऊपर दमकल वाहन से पानी की बौछार की और पुतला छीन लिया ।
बता दें कि पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने 1 मार्च को राजगढ़ जिले के सुठालिया में जनता के मांग पत्रों को भीख करार दे दिया था। उन्होंने कहा था कि अब तो लोगो को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं तो एक टोकना तो कागज मिलते हैं उनको मंच पर माला, पहनाएंगे और एक कागज पकड़ा देगे। यह अच्छी आदत नही है लेने की बजाए देने का मानस बनाए। हटा में कांग्रेस नेता दीपेश पटेरिया ने पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम यादव, योगेश सराफ, नीलू पाठक, सुनील राय, ब्रजेश गुप्ता, राजेश यादव ,विवेक जैन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं पटेरा में ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, नबाब सिंह सोलंकी, नितिन ताम्रकार, कमलेश ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।