नगरपालिका के कर्मचारी नहीं कर पा रहे थे बकायादारों से टैक्स वसूली, तो लेना पड़ा एक्शन, अब किन्नरोंं को सौंपी टैक्स वसूली की जिम्मेदारी
ट्रेनों में दुआएं देकर यात्रियों की जेब से पैसे निकलवाने में माहिर किन्नर जल्द ही नगर पालिका के बकायादारों से टैक्स वसूलते दिखेंगे। राजस्व वसूली में कर्मचारियों का दम फूलने के बाद दमोह नगर पालिका यह नई कवायद करने जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले एक-दो माह में शहर में किन्नर टीम राजस्व वसूलेगी। शहरी क्षेत्र में 40 करोड़ से अधिक टैक्स बकाया है। नपा इससे किन्नरों को समाज से जोडऩे के साथ राजस्व वसूली बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
नगर पालिका अपने 39 वार्डों में बकायादारों के साथ ही टैक्स वसूली इन्हीं से कराएगी। 10 के समूह वाली टीम में अब तक 9 किन्नर चिह्नित भी हो चुके हैं। इन्हें राजस्व वसूली के लिए पालिका मानदेय या वसूली में प्रतिशत के आधार पर भुगतान करेगी। सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया, इससे किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा।