दमोह

एमपी में इलेक्ट्रिक ऑटो और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, 2 की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर

Accident in MP : दमोह-छतरपुर स्टेट हाइवे पर इलेक्ट्रिक ऑटो और बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Dec 26, 2024

Accident in MP :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हटा में बुधवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बता दें कि यहां दमोह-छतरपुर स्टेट हाइवे पर इलेक्ट्रिक ऑटो और बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि ये भीषण सड़क हादसा नरसिंहगढ़ चौकी के अंतर्गत आने वाले मारा गांव के राय वेयर हाउस के पास हुआ है। दमोह की तरफ से आ रहे इलेक्ट्रिक ऑटो और नरसिंहगढ़ से आ रही बाइक आमने सामने से बिड़ गए। हादसे में नरसिंहगढ़ के रहने वाले भूरे सिंह और हिरदेपुर के रहने वाले मोहित पिता जवाहर रजक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अशोक रैकवार, गोविंद सिंह ठाकुर उर्फ टुंग, अशोक श्रीवास्तव और अशोक उर्फ बिल्ले रैकवार सभी नरसिंहगढ़ वर्कर कॉलोनी के रहने वाले ये सभी लोग घायल हुए हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस की डायल-100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, सभी घायलों का अब भी उपचार चल रहा है, जबकि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Updated on:
26 Dec 2024 12:25 pm
Published on:
26 Dec 2024 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर