दमोह

जैन मंदिर से सोने की मूर्ति, चांदी के छत्र चोरी

नोहटा थाना क्षेत्र की घटना दमोह. जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले डूमर गांव में नेमीनाथ जैन मंदिर से सोने की मूर्ति चोरी होने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने सोमवार-मंगलवार रात वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में विराजमान 200 ग्राम सोने की भगवान पारस नाथ भगवान […]

less than 1 minute read
Jan 08, 2025
जैन मंदिर से सोने की मूर्ति, चांदी के छत्र चोरी

नोहटा थाना क्षेत्र की घटना

दमोह. जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले डूमर गांव में नेमीनाथ जैन मंदिर से सोने की मूर्ति चोरी होने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने सोमवार-मंगलवार रात वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में विराजमान 200 ग्राम सोने की भगवान पारस नाथ भगवान की प्रतिमा व चांदी के छत्र, नकद रुपए चोरी कर लिए।
वहीं घटना की जानकारी तब सामने आई जब मंगलवार सुबह जब लोग दर्शन करने के लिए पहुंचे, तो वहां पर नेमीनाथ भगवान की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली और बाकी सोने की मूर्ति, चांदी के छत्र चोरी होना पाए। इधर, घटना को लेकर आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने नोहटा थाना पुलिस को खबर की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के संजय कुमार जैन ने बताया कि बीती देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन अभी तक चोरों की कोई जानकारी नहीं मिली है।
टीआई अरविंद सिंह ने बताया की फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने मंदिर पहुंचकर आरोपियों के फिंगरप्रिंट लिए हैं। डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची थी, ताकि आरोपियों की जानकारी जुटाई जा सके। मंदिर में सोने की मूर्ति और चांदी के छत्र के अलावा कुछ नगद रुपए चोरी होना बताया गया है। चोरों की तलाश के लिए टीमें खोजबीन में जुटी हैं।

Published on:
08 Jan 2025 02:12 am
Also Read
View All

अगली खबर