Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लाड़ली बहना योजना की 17 वीं किस्त खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में चल रही मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इसमें लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत आने वाली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए है। इस बार नवरात्रि को देखते हुए समय से पहले ही लाड़ली बहनों के खाते में 5 अक्टूबर को 17वीं किस्त भेज दी गई है।
दमोह के सिंग्रामपुर में आयोजित कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना योजना की 17 वीं किस्त के 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लाड़ली बहना योजना के 1574 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक में ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें कि सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे गए हैं।
लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं
वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें
कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा
मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें
ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा
कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना योजना के 1574 करोड़ रुएय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 332 करोड़ रुपए, पीएम उज्जवला योजना और गैर पीएम उज्जवला योजना 28 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए हैं।