दमोह

दमोह में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, मंदिरों से हुई सजावट, भक्तों में उत्साह

शहर के हनुमान गढ़ी और पुरैना तालाब मंदिर से दो रथ यात्राएं

less than 1 minute read
Jun 27, 2025


दमोह. आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन दमोह में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण के बीच किया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर यह रथयात्रा शहर के प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर से विधिवत पूजन अर्चन के बाद शुरू होगी। यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ को आकर्षक रूप से सजाया गया है। रथयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ देगी। शहर में दो प्रमुख स्थानों से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। पहली यात्रा हनुमान गढ़ी मंदिर से निकलेगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकलेगी। रथ के आगे-आगे भजन मंडलियां, ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते श्रद्धालु और पारंपरिक वेशभूषा में सज्जित कलाकार शामिल रहेंगे।

Published on:
27 Jun 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर