दमोह

पति की मौत के दो दिन बाद पत्नी ने बेटी संग कुएं में कूदकर दी जान..

mp news: मासूम बेटी को गोद में लेकर कुएं में कूदकर की खुदकुशी, फेसबुक पर लिखा- बड़ी बेटी का ख्याल रखना...।

2 min read
Jul 23, 2025
after death of husband wife with daughter committed suicide (Source-Patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के दमोह से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी दो साल की मासूम बेटी के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला के पति ने दो दिन पहले ही छत से कूदकर खुदकुशी की थी और अब दो दिन बाद ही पत्नी ने भी मासूम बेटी के साथ अपनी जान दे दी। दोनों की एक बड़ी बेटी भी है जिसका ख्याल रखने की बात महिला ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर लिखी है।

ये भी पढ़ें

सेक्स रैकेट पकड़ाया, 5 लेडीज के साथ मिले तीन युवक…

मासूम बेटी के साथ कुएं में कूदकर दी जान

दमोह जिले के पथरिया थाना इलाके के सजियाहार गांव में रहने वाली महिला सीमा पटेल ने अपनी दो साल की मासूम बेटी के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी की है। घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। जब महिला और मासूम बेटी का शव कुएं में दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

दो दिन पहले पति ने की खुदकुशी

महिला सीमा पटेल के पति निहाल पटेल ने भी दो दिन पहले घर की छत से कूदकर खुदकुशी की थी। निहाल पटेल एक समृद्ध किसान था उसके पास करीब 25 एकड़ जमीन थी जिसपर वो खेती करता था। पति की मौत से सीमा को गहरा झटका लगा था। खुदकुशी करने से पहले सीमा ने फेसबुक पर दो पोस्ट की हैं जिनमें से एक में उसने लिखा है- 'क्या दिन थे आपके साथ… पता ही नहीं चला और आप छोड़कर चले गए।' इसके कुछ देर बाद सीमा ने दूसरी पोस्ट की जिसमें लिखा- ‘मैं आज दुनिया छोड़कर जा रही हूं। मैं नहीं जी पा रही हूं, सब मेरी बेटी का ध्यान रखना।’ सीमा की बड़ी बेटी की उम्र करीब 4 साल है।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप

सीमा के भाई धर्मेन्द्र ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वो मंगलवार को बहन की ससुराल में ही था, रात में खाना खाकर सोया था सुबह करीब 4 बजे बहन की ननद ने नींद से जगाया और बताया कि सीमा ने बेटी अंशु के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है। उसने सीमा की ननद पर हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया एक और अधिकारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

Published on:
23 Jul 2025 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर