दमोह

दो साल और थिगड़ों पर ही चलेगा दमोह-जलबपुर रोड, फोरलेन प्रोजेक्ट रुका

दो साल और थिगड़ों पर ही चलेगा दमोह-जलबपुर रोड, फोरलेन प्रोजेक्ट रुका अभी एनएचएआइ १०० किमी में कराएगा पेंच वर्क, २४ करोड़ करेगा खर्च, मंत्री के दखल के बाद प्रक्रिया शुरू

2 min read
Sep 21, 2024
Damoh Jabalpur Road

दमोह. दमोह-जबलपुर रोड के नेशनल हाइवे घोषित होने और इस पर फोरलेन का काम शुरू होने के सपने देख लोगों को फिलहाल सब्र करना होगा, क्योंकि अभी जो तैयारी एनएचआइ कर रहा है, उसके अनुसार दो से तीन साल और थिगड़ों के भरोसे ही दमोह-जबलपुर रोड चलने वाला है। जिस पर लोगों को आवागमन में राहत नहीं मिलने वाली है।
दरअसल, दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे मार्ग की 2021 में 82 करोड़ के रिपेयर की गारंटी अभी खत्म नहीं हुई है कि NHAI ने मंत्री के दखल के बाद फिर से इस रोड के पेंच के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जबकि अब तक एमपीआरडीसी से एनएचआइ को यह रोड हैंडओवर तक नहीं हो सका है। जिसका कारण भी 2021 के रिपेयर की गारंटी ही बताई जा रही हैं। ऐसे में इस रूट पर पेंच अब भी दोनों विभागों के बीच फंसा हुआ है।

फोरलेन का प्रोजेक्ट फिलहाल डीपीआर पर अटका
2022 में स्वीकृत दमोह-जबलपुर फोरलेन के प्रोजेक्ट को 2024 में गति मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एमपीआरडीसी की लापरवाही के चलते प्रक्रिया अटकी हुई है। मौजूदा स्थिति में फोरलेन का प्रोजेक्ट डीपीआर पर अटका हुआ है। जिसे टेंडर प्रक्रिया तक पहुंचने में दो साल से अधिक का समय लगने की उम्मीद है। ऐसे में NHAI इसे 2027 का प्रोजेक्ट मानकर चल रही है।

चलने लायक नहीं सड़क, फिर से पेंच पर भी संदेह

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की फटकार के बाद NHAI ने आनन फानन में एक टेंडर जारी किया है। जिसमें दमोह से जबलपुर तक के १०० किमी मार्ग पर फिर से पेंच का कार्य होना बताया गया है। यह टेंडर करीब २४ करोड़ का रखा गया है। टेंडर दो से तीन दिन में खुलने वाला है, लेकिन रोड की मौजूदा स्थिति को देखकर इसमें पेंच हो पाएगा, इस पर भी संदेह बना हुआ है। ऐसी स्थिति में टेंडर होने के बाद भी काम शुरू नहीं होने की ज्यादा संभावनाएं हैं। ऐसे में शासन के २४ करोड़ भी रोड पर बर्बाद हो जाएंगे।

हैंडओवर का पेंच अभी भी अटका
NHAI ने भले ही दमोह-जबलपुर पेंच के लिए टेंडर जारी कर दिया हो, लेकिन अभी तक एमपीआरडीसी से उसे सड़क हैंडओवर नहीं मिली है। यह पेंच फिलहाल अटका हुआ है। NHAI के अनुसार आरडीसी के ठेकेदार की डीएलपी पूरी नहीं होने के कारण यह प्रक्रिया अटकी हुई है, जिसके क्लोज होते ही हैंडओवर प्रक्रिया होगी।
वर्शन
दमोह-जलबपुर मार्ग फिलहाल हैंडओवर नहीं हुआ है। मंत्री के निर्देश के बाद इस रोड पर पेंच के लिए टेंडर जारी किया गया है। फोरलोन का डीपीआर अभी नहीं बन सका है, इसीलिए यह प्रोजेक्ट फिलहाल अटका हुआ है। अभी इस रोड पर पेंच का कार्य कराया जाएगा, जिससे के यह रोड चलने लायक हो सके।
भागेश मनवर, डिप्टी मैनेजर NHAI

फैक्ट फाइल

  • 100 किमी है दमोह-जबलपुर रोड की दूरी।
  • 2022 से स्वीकृत है नेशनल हाइवे।
  • 2024 अगस्त में NHAI को हैंडओवर करने के सीएम ने दिए थे निर्देश।
  • 40 किमी तक रोड चलने लायक नहीं।
  • 24 करोड़ में फिर से पेंच कार्य स्वीकृत।
Published on:
21 Sept 2024 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर