MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आया जुड़वां बहनों के फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाने का चौंकाने वाला मामला, स्कूल शिक्षा विभाग भी सकते में, लिया एक्शन...
MP News: एक ही अंकसूची पर नौकरी करने वाली जुड़वा बहनों की सेवा समाप्त कर दी गई। दोनों 18 साल तक नौकरी करती रहीं। जांच में बीए की अंकसूची भी फर्जी निकली।
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, रश्मि सोनी नाम की दो महिलाओं की 2007-08 की परीक्षा में प्राइमरी और मिडिल शिक्षक के रूप नियुक्ति हुई। बीए अंतिम वर्ष 2005 राजीव गांधी शासकीय कॉलेज बंडा (सागर) की अंकसूची लगाई थी। जांच में यह पता चला। रश्मि पति दीपेंद्र सोनी मिडिल स्कूल कुमेरिया को बर्खास्त किया गया है। रश्मि पति विजय सोनी प्रा. स्कूल खैराई सागर को पहले ही डीईओ बर्खास्त कर चुके हैं।
माध्यमिक शिक्षक पुष्पा दुबे घनश्यामपुरा बटियागढ़ स्कूल में पदस्थ थीं। बीएड की अंकसूची भी फर्जी निकली। विभागीय जांच के बाद संयुक्त संचालक वर्मा ने बर्खास्त कर दिया।