खुले मे फेंक रहे संक्रमित ब्लड सैंपल ट्यूब, कार्रवाई नहीं दमोह. शहर में बायोमेडिकल वेस्ट को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। खुले में जहरीले कचरे को फैके जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो जिला अस्पताल के ठीक सामने का है। यहां सड़क […]
खुले मे फेंक रहे संक्रमित ब्लड सैंपल ट्यूब, कार्रवाई नहीं
दमोह. शहर में बायोमेडिकल वेस्ट को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। खुले में जहरीले कचरे को फैके जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो जिला अस्पताल के ठीक सामने का है। यहां सड़क पर खुले में ब्लड सैंपल ट्यूब बड़ी संख्या में पड़ी हुई थीं। अधिकांश में ब्लड रखा हुआ दिखाई दे रहा है। आशंका है कि यह आसपास संचालित निजी पैथोलॉजी में से किसी एक का है। इस तरह से खुले में फैकने का मतलब यह है कि उक्त पैथोलॉजी बायोमेडिकल वेस्ट के उठाव के लिए संबंधित कंपनी से अनुबंधित नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त पैथोलॉजी बगैर पंजीयन के संचालित हो रही है।
बता दें कि पंजीयन होने पर इस जहरीले कचरे का उठाव संबंधित कंपनी को करना होता है, जो शहर में मेडिकल वेस्ट को उठाने के लिए तय की गई है।
खुले में संक्रमित ब्लड फैके जाने से जानवरों व कचरा बीनने वाले लोगों में संक्रमण फैलने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
मागंज स्कूल के पास दिनभर मिलता है कचरा
शहर में मागंज स्कूल के पास जहरीले कचरे को फेंका जाना आम बात है। यहां अक्सर यह मेडिकल वेस्ट फेका जा रहा है। वहीं, शहर के अन्य कई जगहों पर इस तरह का कचरा पड़ा देखा जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि यह वेस्ट कौन फेंक रहा है। उसकी जांच नहीं की जा रही है।
यह ब्लड सैंपल ट्यूब जिला अस्पताल का नहीं है। संभवत: निजी पैथोलॉजी का होगा। हमारे यहां से सतना की कंपनी बायोमेडिकल वेस्ट उठाती है।
डॉ. मनीष संगतानी, आरएमओ जिला अस्पताल