वाट्स एप पर बंद करना होगा ऑटो डाउनलोड ऑप्सन, फोटो, वीडियो, एपीके फाइल से भी खतरा
दमोह. भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने मौजूदा समय से साइबर अटैक का खतरा भी बताते हुए लोगों को अवेयर किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि कैसे वाट्सएप पर आए एक सामान्य से मैसेज, वीडियो, फोटो, एपीके, इएक्सई फाइल से आप शिकार हो जाएंगे और आपके अकाउंट का उपयोग कहां-कहां होगा, उम्मीद नहीं की जा सकती है।
भारत में इस समय शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में शादी के इन्विटेशन की लिंक फ्रॉड लिंक मोबाइल पर भेजी जा रही हैं, जिसे आप जैसे ही ओपन करेंगे, तत्काल ही आपका मोबाइल हैक हो जाएगा। इससे पहले ही आप कुछ उपाय करेंगे, आपका मोबाइल में संचालित अकाउंट भी खाली हो सकता है। इस तरह के मामलों की शिकायतें इस समय तेजी से बढ़ रही हैं। फोटो, वीडियो, शादी इन्विटेशन, पीएम किसान, पीएम आवास, आधार लिंक, एपीके फाइल से फ्रॉड किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसे कंटेट जिनसे आपको कोई लेना देना नहीं और लिंक को भी ओपन करने से बचना होगा। कुछ एक्सपर्ट लोकेशन को भी बंद रखने की सलाह दे रहे हैं।