कलेक्टर की कर्मचारियों को चेतावनी हटा. कलेक्टर सुधीर कोचर ने हटा नगर के एमएलबी पीएमश्री विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां छात्राओं के लिए की गई व्यवस्थाएं देखकर अप्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के दौरान दोनों मुख्य प्रवेश की टूटी पड़ी बाउंड्रीवॉल पर शिक्षकों ने नपा पर सड़क निर्माण के दौरान प्रवेश तोडऩे और न बनाने की […]
कलेक्टर की कर्मचारियों को चेतावनी
हटा. कलेक्टर सुधीर कोचर ने हटा नगर के एमएलबी पीएमश्री विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां छात्राओं के लिए की गई व्यवस्थाएं देखकर अप्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के दौरान दोनों मुख्य प्रवेश की टूटी पड़ी बाउंड्रीवॉल पर शिक्षकों ने नपा पर सड़क निर्माण के दौरान प्रवेश तोडऩे और न बनाने की बात कही। जिस पर बताया गया कि नपा बनाने तैयार है, लेकिन स्कूल प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहा है। नपा सीएमओ उपयंत्री व ठेकेदार को समक्ष बुलाकर समस्या जानी व तुरंत कार्य लगाने के निर्देश दिए।
दमोह-पन्ना मार्ग की ओर सीसीटीवी कैमरे लगाने व पानी निकासी के उचित प्रबंधन के निर्देश प्राचार्य को दिए। उन्होंने कहा कि नपा उपयंत्री से मिलकर कार्य कराए, आवश्यकता पडऩे पर जनसहयोग से राशि उपलब्धता कराने की बात कही गई। उन्होंने स्कूल के मैदान में गो वंश के डेरा व बाउंड्रीवॉल में शिक्षकों की रुचि न होने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए दो टूक कहा कि विद्यालय से अब प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा है, तेजी से कार्य करें ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा। यदि कार्य नहीं करना है तो अन्यत्र चले जाएं। उन्होंने पीछे की बाउंड्रीवॉल पर अवैध निर्माण पर नाराजगी जाहिर की।
कोचर ने प्रतिभाशाली छात्राओं से भेंट की। उन्होंने विद्यालय की स्पोट््र्स प्रभारी को तलब किया और पूछा अच्छी कोङ्क्षचग के लिए अभी तक क्या किया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों से उनकी खेल की रुचि पूछकर सूची बनवाएं व मुझे भेजे। इसके बाद कलेक्टर ने विधायक उमादेवी खटीक एवं नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र खटीक के साथ ककराई की तलैया पर पौधरोपण किया।