All Tribal Society Protest: दंतेवाड़ा में आदिवासी नेता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका के घर पर घुसकर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसे लेकर गीदम में आदिवासी समाज आक्रोशित है।
All Tribal Society Protest: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका पर हमला करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा मंगलवार को चक्का जाम सहित नगर बंद का आह्वान का असर देखने को मिला। सोमवार शाम गीदम नगर पंचायत कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे 63 पर कई घंटे तक चक्का जाम किया गया। ऐसे में दोनों तरफ से वाहनों की कतारें लग गई।
यात्री बसों को दूसरे रूट से भेजा गया। इधर पुलिस के अधिकारी भी यहां पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। आदिवासी समाज (All Tribal Society Protest) आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद मंगलवार को नगर बंद का भी आव्हान किया गया जिसका व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही सभी की प्रतिष्ठाने बंद रही। वही नगर के मुख्य बाजार स्थल के पास मंगलवार को पुन: चक्का जाम किया।
इस पूरी घटना के बाद सर्व आदिवासी समाज (All Tribal Society Protest)में आक्रोश व्यक्त करते आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी ने बताया कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी और आरोपी समाज से माफी नहीं मांग लेता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
All Tribal Society Protest: जितेंद्र ने कहा कि हमलावर पहले से ही तड़ीपार है फिर यहाँ कैसे घुसा। पुलिस प्रशासन द्वारा हमलावर लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। इस दौरान आदिवासी समाज द्वारा प्रशासन दो दिन का समय दिया गया कि हमलावर जो बाहर से आ कर रह रहे है उन्हें जिले से बाहर किया जाए।