CG News: दंतेवाड़ा में व्यवसायी पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
CG News: गीदम जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने गीदम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शहर में हुए व्यवसायी पर जानलेवा हमले के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ज्ञात हो कि व्यवसायी पवन शर्मा (60), निवासी गीदम ने 16 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 15 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे नंद किशोर मंडावी, निवासी दंतेवाड़ा, ने उनके घर में घुसकर धारदार चाकू से उन पर, उनकी पत्नी और पुत्री पर जानलेवा हमला किया।
CG News: आरोपी ने आपसी मतभेद के कारण बदले की नीयत से यह हमला किया था, जिसमें तीनों घायल हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर गीदम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नंद किशोर मंडावी निवासी गायत्री नगर, दंतेवाड़ा को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया।
जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शशिकांत यादव, संतोष यादव, अनिल ध्रुवे, राजकुमार, हुंगा कड़ती, मनोज भारद्वाज, आरक्षक देवेंद्र नेताम, ईश्वर राम ठाकुर, मनोज नेगी, राजमन नाग, और पुरुषोत्तम पटेल का सराहनीय योगदान रहा।