Weather Alert: आंधी तूफान के चलते 11 घर का छत उड़ गया। कई घरों का सीट पुरा पुरा हवा में उड़ गया।
Weather Alert: लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम मांदर में बिते दिन आंधी तूफान के चलते 11 घर का छत उड़ गया। कई घरों का सीट पुरा पुरा हवा में उड़ गया। खेतों में सब्जी लगाये थे वो भी इस अंधड़ में भारी नुकसान हुआ है। कई लोग के घर का छत भी इस अंधड़ में उखड़ गये और खेतो में जा गिरा।
ग्राम मांदर के सरपंच मंगतु कश्यप ने कहा कि आंधी तूफान इतना तेज था कि घर द्वार खेत खलिहान सब नुकसान हो गया और कहीं झाड़ रोड़ पर गिर पड़ा था तो रोड़ जाम हो गया था। बीते दो दिन से लाईट नहीं होने के बजह से गांव सुना पड़ गया है बजह यह है कि हवा पानी के चलते खंबा तार टुटने के कारण से लाईट गोल पड़ा है।