दौसा

होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो स्टूडेंट ने कर दिया ऐसा काम, दौड़ती-भागती रही पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

9th Class Student Fake Kidnapping To Skip Homework: बांदीकुई पुलिस थाने के पीछे रहने वाले नवीं कक्षा के छात्र ने बुधवार प्रात: 6.50 बजे स्कूल जाने के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर मास्क लगाए खड़े दो बदमाशों द्वारा वैन में डालकर अपहरण करने का प्रयास करने की सूचना दी।

2 min read
Mar 20, 2025

Rajasthan Dausa News: बांदीकुई शहर में बुधवार प्रात: दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों के स्कूली छात्र के अपहरण के प्रयास की घटना की सूचना ने दिनभर पुलिस की मशक्कत कराई। जांच पड़ताल के बाद देर शाम खुलासा हुआ कि छात्र ने स्कूल से मिला होमवर्क पूरा नहीं होने के कारण अपहरण की झूठी कहानी रची थी। परिजनों ने रात करीब आठ बजे पुलिस को पत्र देकर प्रकरण में बालक द्वारा बताई बातें झूठी निकलने की बात कहकर परिवाद वापस लिया।

बांदीकुई पुलिस थाने के पीछे रहने वाले नवीं कक्षा के छात्र ने बुधवार प्रात: 6.50 बजे स्कूल जाने के दौरान घर से कुछ ही दूरी पर मास्क लगाए खड़े दो बदमाशों द्वारा वैन में डालकर अपहरण करने का प्रयास करने की सूचना दी। साथ ही बताया कि वहां से गुजर रहे एक युवक ने शोर मचाकर उसे बदमाशों के चंगुल से छुडा लिया।

छात्र के ताऊ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस उपाधीक्षक रोहिताश देवंदा, थाना प्रभारी जहीर अब्बास आदि ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रकरण को तत्परता से लेते हुए आस-पास के सभी स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जहां वैन तो दूर की बात छात्र तक नहीं दिखाई दिया। इससे संदेह खड़ा हुआ।

जांच में सामने आया कि छात्र कई दिनों से स्कूल नहीं जाता था। इससे उसका स्कूल में होम वर्क अधूरा रहता था। छात्र ने अपने टीचर के मोबाइल नंबर भी माता के फोन की ब्लैक लिस्ट में डाल रखे थे।

वहीं देर शाम परिजनों ने पुलिस को पत्र देकर बताया कि बालक के बताए अनुसार परिवाद दर्ज कराया था। इसके बाद दिन भर पुलिस प्रशासन के साथ जांच की गई।

जांच में सामने आया कि बालक विद्यालय नहीं जाता था और उसका गृहकार्य अधूरा रहता था। इसकी जानकारी बुधवार को विद्यालय से मिली, इससे पूर्व उसके अध्ययन के बारे में जानकारी नहीं थी। बालक के बताए अनुसार सारी जानकारी झूठी निकली है।

Updated on:
20 Mar 2025 09:02 am
Published on:
20 Mar 2025 09:01 am
Also Read
View All

अगली खबर