
ट्रेन। पत्रिका फाइल फोटो
दौसा। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड में अटेली, मिर्जापुर, बाछोद और नारनौल स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी और बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गोड्डा-दौराई ट्रेन संख्या 19604 20, 27 जनवरी और 3, 10 फरवरी को गोड्डा से प्रस्थान करेगी। दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन संख्या 14087 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (कुल 29 ट्रिप) दिल्ली से चलेगी। वहीं, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन संख्या 22452 18, 21, 25, 28 जनवरी एवं 1, 4, 8, 11 व 15 फरवरी को (कुल 9 ट्रिप) चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी।
इस दौरान चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा से चलेगी। परिवर्तित मार्ग में अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl
Published on:
14 Jan 2026 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
