दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू कंटेनर एलईडी पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई।
लालसोट (दौसा)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू कंटेनर एलईडी पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। हादसे में चालक जिंदा जल गया। घटना राहुवास थाना क्षेत्र में डूंगरपुर इंटरचेंज से करीब एक किलोमीटर पहले हुई। बताया जा रहा है कि कंटेनर उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहा था, तभी एक्सप्रेस-वे पर अचानक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के पास लगे एलईडी पोल से जा टकराया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने से कंटेनरअनियंत्रित हुआ और सीधा पोल से भिड़ गया।
बताया जा रहा है कि AC कंटेनर था, जिसके कारण टक्कर के बाद आग तेजी से फैल गई और चालक केबिन में ही फंस गया। वह बाहर नहीं निकल सका और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही लालसोट से दमकल मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। आग की लपटों ने कंटेनर को पूरी तरह खाक कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही लालसोट विधायक रामविलास मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी दीपक कुमार और राहुवास थानाधिकारी गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे।
हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कंटेनर दिल्ली की ओर से आता दिख रहा है। इस दौरान धमाके के बाद आग लग गई।