दौसा

दौसा की श्यालावास जेल फिर विवादों में, मोबाइलों की जांच से हुआ चौंकाने वाला खुलासा; कलक्टर ने दिए जांच के आदेश

मोबाइलों की जांच से सामने आया कि जेल अधीक्षक को झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की सुनियोजित साजिश रची जा रही थी।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास। फोटो: पत्रिका

दौसा। विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास एक बार फिर सुर्खियों में है। गत दिनों जेल के अंदर से तीन मोबाइल फोन की बरामदगी ने न केवल जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि जेलर पर भी गंभीर आरोप सामने आए हैं।

इन मोबाइलों की जांच से सामने आया कि जेल अधीक्षक को झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की सुनियोजित साजिश रची जा रही थी। गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, स्मार्ट मीटर सब्सिडी व्यवस्था में बड़ा बदलाव, जानें कैसे मिलेगा फायदा

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जेल परिसर में छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल बरामद हुए। इन मोबाइलों से प्राप्त कॉल रिकॉर्ड, ऑडियो क्लिप और चैट से यह स्पष्ट हुआ कि जेल के भीतर और बाहर के कुछ तत्व मिलकर अधीक्षक को फंसाने की साजिश कर रहे थे। जेलर विकास भदैरिया ने बताया कि मोबाइलों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पहले से विवादों में रह चुकी है यह जेल

बता दें कि विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास पहले भी विवादों में रह चुकी है। यह वही जेल हैं, जिसके अंदर से दो बार पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में कई मोबाइल बरामद हुए थे। जेल अधीक्षक समेत 3 कार्मिक निलंबित किए गए थे।

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव को लेकर पार्टियों ने कसी कमर, राजस्थान भाजपा की इन 20 महिला नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Also Read
View All

अगली खबर