दौसा

क्रिकेट किट को लेकर हुआ विवाद, स्कूल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़, तीन घायल

Dausa News : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढंड में क्रिकेट किट देने की बात को लेकर युवक व दो शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट व तोड़फोड़ हो गई।

less than 1 minute read
Jan 24, 2025

महुवा (दौसा)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढंड में क्रिकेट किट देने की बात को लेकर युवक व दो शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट व तोड़फोड़ हो गई। झगड़े में एक युवक, महिला व शिक्षक घायल हो गए।

सलेमपुर थाना क्षेत्र के ढंड स्कूल में शुक्रवार दोपहर युवक तोताराम उर्फ सुरेंद्र की अध्यापक लहरी एवं विजय से हुई कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। कथित रूप से फावड़े से हमला कर मारपीट की गई। झगड़े में युवक सहित एक शिक्षक घायल हो गया। घायल युवक की भाभी बीच-बचाव करने स्कूल पहुंची।

कमरे में बंद शिक्षक का गेट खुलवाने का प्रयास किया तो करंट लगने से महिला अचेत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी के वार से जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल में खड़ी शिक्षक की कार का शीशा सहित अन्य सामान तोड़ दिए।

महुवा, सलेमपुर एवं बालाहेडी थाना पुलिस ने मौके पर हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया और शिक्षकों को पुलिस सुरक्षा के बीच बाहर निकाला। घायल तोताराम सहित अन्य को बड़ागांव सीएचसी में भर्ती कराया। युवक के सिर में चार टांके लगे हैं।

एक-दूसरे पर लगाए आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि युवक क्रिकेट किट लाने के लिए विद्यालय से दो छात्रों को अपने साथ ले जाने के लिए गया था। तभी यह विवाद हो गया था। वहीं शिक्षकों ने युवक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाकर हंगामा करने का आरोप लगाया।

Published on:
24 Jan 2025 09:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर