दौसा

दौसा में हरे पौधों को नष्ट करने से टोका तो वनकर्मियों को पीटा, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से कुचलने का प्रयास

Dausa News: मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाइवे पर रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में रोड के पास किए गए पौधरोपण को नष्ट करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों के साथ मारपीट व अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Dec 02, 2024

लालसोट। मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाइवे पर रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में रोड के पास किए गए पौधरोपण को नष्ट करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों के साथ मारपीट व अभद्रता करने का मामला सामने आया है। प्राथमिकी में जानलेवा हमला करने, मिट्टी भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉलियों से राजकीय कार्मिकों को जानबूझकर कुचलने वाले अंदाज में जान से मारने की नियत से ऊपर चढ़ाने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़ पचवारा पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने राज कार्य में बाधा, गाली गलौज, चोरी व नुुकसान की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सहायक वनपाल हाल नाका प्रभारी हेमलता मीना ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि रेंजर रामकिशन मीना, बीट प्रभारी अशोककुमार मीना एवं वनरक्षक मोहनलाल रैगर के साथ राजकीय वाहन से रोड साइड वृक्षारोपण के चैनेज 32 किमी से 40.600 किमी तक के चैनेज 37.700 से 38.000 किमी तक पहुंचकर देखा कि वहां कुछ जने सड़क किनारे पौधरोपण के लिए लगाई गई कांटेदार तार फेंसिंग तथा आरसीसी पोल एवं सैकडों हरे पौधों को नष्ट कर मिट्टी भरते हुए नजर आए। जब उनको राजकीय सपत्ति को नुकसान पहुंचाने से मना किया तो वे कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की करने लग गए।

राजकीय कार्मिको ने इधर-उधर भागकर बचाई अपनी जान

थोड़ी देर बाद 10 से 15 ट्रैक्टर मय ट्रॉली मिट्टी के भरे हुए और आ गए आरोपियों ने उन सभी ट्रैक्टर चालकों के साथ मिलकर उनके मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। मिट्टी भरे हुए ट्रैक्टर मय ट्रॉलियों से राजकीय कार्मिकों को जानबूझकर कुचलने वाले अन्दाज में जान से मारने की नियत से ऊपर चढ़ाने की कोशिश की गई। जिस पर राजकीय कार्मिको ने बीच बचाव कर इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई।

Also Read
View All

अगली खबर