दौसा

RBSE 12th Result 2025: सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, 98.40% अंक लाकर किस्मत बनी टॉपर

12th RBSE Topper Kismat Kanwar: कला संकाय में लालसोट ब्लाकॅ में दौलतपुरा कस्बे के सेठ हजारीलाल बिलाला राउमावि की छात्रा किस्मत कंवर 98.40 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर रही है।

2 min read
May 23, 2025
किस्मत कंवर (फोटो: पत्रिका)

Govt School Toppers In RBSE Result: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा गुरुवार शाम को घोषित किए गए कक्षा 12 विज्ञान, कलां व वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम में इस बार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को कड़ी टक्कर दी है। कला संकाय में लालसोट ब्लाकॅ में दौलतपुरा कस्बे के सेठ हजारीलाल बिलाला राउमावि की छात्रा किस्मत कंवर 98.40 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर रही है। कलां सकाय में इसी विद्यालय कुल सात छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हुए शानदार सफलता प्राप्त की है। र्प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अक्षय मीना 97.40, मनोज कुमार बैरवा 97.20, प्रियंका वर्मा 95.80, आचुकी मीना 95.40, काजल मीना 95.20 एवं आशीष कुमार मीना ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

यह वीडियो भी देखें:-

प्रधानाचार्य ने बताया कि किस्मत कंवर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया साथ ही किस्मत कंवर एक साधारण परिवार से आती है, इसके पिता खेती करते है। सवांसा के राउमावि की छात्रा पायल मीना ने 96 एवं मधु मीना ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कला संकाय में शिवसिंहपुरा राउमावि के छात्र राकेश महावर ने 95 प्रतिशत एवं रामगढ पचवारा ब्लाक के रालावास गांव के सरकारी स्कूल की छात्रा सुमन मीना ने कला संकाय में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह विज्ञान संकाय में डिडवाना के राउमावि की छात्रा कोमल योगी ने 96.20 प्रतिशत अंक र्प्राप्त किए है। विज्ञान संकाय में अशोक महान स्कूल की संजना मीना 95.60 एवं कला संकाय में शिवानी सैनी ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। विज्ञान संकाय में अपेल एकेडमी के छात्र मोहित शर्मा पुत्र बाल मुकंद शर्मा ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

संजय बाल निकेतन सीनीयर स्कूल के छात्र गणेश सैनी ने 98.80, निरंजन सैनी ने 98.40, प्रदीप सैनी ने 96.80 एवं पवन सैनी ने 96.60 र्प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। विज्ञान वर्ग में गायत्री विद्या मंदिर के छात्र गुलशन शर्मा 96 एवं प्रिया मीना ने 95.60 प्रतिशत अंक र्प्राप्त किए है। रामगढ पचवारा कस्बे की छात्रा अभिलाषा सैनी कला संकाय में 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए पूरे क्षेत्र में टॉपर रही है।

Published on:
23 May 2025 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर