दौसा

जेल प्रहरी पेपर लीक मामले में दौसा में बड़ी कार्रवाई, 3 जेलकर्मी संस्पेंड

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक मामले में दौसा में बड़ी कार्रवाई की गई है।

less than 1 minute read
Mar 30, 2025
दौसा जेल

Jail Guard Exam Paper Leak: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक मामले में शामिल तीन जेल प्रहरियों को विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री को मिलने वाली धमकी के बाद बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता के दौरान दौसा जिले के श्यालावास स्थित सेंट्रल जेल में कार्यरत मेल नर्स राजकुमार शर्मा को जेल में सिम कार्ड ले जाते पकड़ा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके अतिरिक्त विभाग की ओर से भर्ती परीक्षा में चयनित तीन आरोपियों योगेश कुमार, हरेंद्र सिंह और दीपक मेहता को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। डीआइजी जेल मोनिका अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को स्पेशल सेंट्रल जेल श्यालावास दौसा के क्वार्टर गार्ड पर तैनात आरएसी के कांस्टेबल आनंद भाटी द्वारा रोजाना की तलाशी ली जा ही थी इसी दौरान मेल नर्स राजकुमार शर्मा के पास एक सिम जब्त की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

डीआईजी अग्रवाल ने बताया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपरलीक मामले में दर्ज प्रकरण में श्यालावास जेल दौसा में तैनात जेलकर्मी योगेश कुमार, दौसा जेल में तैनात हरेन्द्र सिंह एवं झुंझुनूं में जेल प्रहरी दीपक मेहता को भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में लिप्त होने के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है।

Published on:
30 Mar 2025 09:28 am
Also Read
View All

अगली खबर